20 Nov, 23:53 (IST)

द्रमुक के युवा विंग के नेता उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु के नागापट्टिनम जिले में शुक्रवार को विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के बड़े पैमाने पर चल रहे प्रचार कार्यक्रम के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया. पार्टी प्रमुख एम.के. स्टालिन के बेटे उदयनिधि स्टालिन को गिरफ्तार कर लिया गया, क्योंकि पुलिस ने थिरुकुवलाई में कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी थी. 

20 Nov, 23:09 (IST)

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में 6,608 नए कोविड​​-19 मामले, 8,775 रिकवरी और 118 मौतें दर्ज की गई. कुल मामले 5,17,238 हो गए जिसमें 4,68,143 रिकवरी, 40,936 सक्रिय मामले और 8,159 मौतें शामिल हैं.

20 Nov, 22:54 (IST)

रेल मंत्रालय ने मुंबई स्टेट उपनगरीय और उच्चतर शिक्षा परीक्षाओं के लिए मान्य हॉल टिकट ले जाने वाले छात्रों को मान्य आईडी कार्ड ले जाने वाले शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को 10 दिसंबर तक मुंबई उपनगरीय नेटवर्क पर उपनगरीय सेवाओं द्वारा यात्रा करने की अनुमति दी.

20 Nov, 21:04 (IST)

महाराष्ट्र में 5,640 नए कोरोना मामले, 6,945 रिकवरी और 155 मौतें दर्ज की गई. राज्य में कुल मामलों की संख्या 17,68,695 है. राज्य में 78,272 सक्रिय मामले हैं. 16,42,916 मरीज अब तक रिकवर हो चुके हैं. मरने वालों की संख्या 46,511 है.

20 Nov, 20:27 (IST)

गुजरात में पिछले 24 घंटों में 1420 नए कोरोना मामले, 1040 डिस्चार्ज/रिकवरी और 7 मौतें दर्ज की गई. कुल मामले 1,94,402 हो गए हैं जिसमें 1,77,515 डिस्चार्ज/रिकवरी, 13,050 सक्रिय मामले और 3,837 मौतें हैं.

20 Nov, 20:03 (IST)

क्रिकेटर मोहम्मद सिराज के पिता का निधन

20 Nov, 19:36 (IST)

राजकोट, सूरत और वड़ोदरा में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे के बीच कर्फ्यू : नितिन पटेल

20 Nov, 18:58 (IST)

आज आंध्र प्रदेश में 1,221 नए COVID-19 मामले दर्ज किए गए. कुल मामलों की संख्या 8,57,037 हो गई है जिसमें 15,382 सक्रिय मामले और 8,34,735 डिस्चार्ज और 6,920 मौतें शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग

20 Nov, 18:43 (IST)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर छठ पूजा आयोजन में हिस्सा लिया

20 Nov, 17:15 (IST)

राज्य में किसी प्रकार का लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (फाइल तस्वीर)

Load More

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने भूटानी समकक्ष लोटे शेरिंग के साथ आज दूसरे चरण के तहत रुपे कार्ड का शुभारंभ करेंगे. इसके जरिए भूटान के नागरिक भारत में रुपे नेटवर्क का लाभ उठा सकेंगे. दूसरे चरण के रुपे कार्ड को आज मोदी और शेरिंग संयुक्त रूप से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लांच करेंगे. पिछले साल अगस्त महीने में अपनी भूटान यात्रा के दौरान दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने पहले चरण के तहत रुपे कार्ड लांच किया था.

बता दें कि आज हरियाणा में कोरोना महामारी से बचाव के लिए भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद की दवा कोवैक्सीन के तीसरे चरण का परीक्षण शुरू होने जा रहा है. जिसके चलते राज्य के गृहमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कोवैक्सीन परीक्षण में खुद पर टीका लगवाने के लिए पहले वालंटियर के तौर पर पेशकश की है. विज ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं दिल्ली में फिर एक बार कोरोना का कहर जारी है, इसके चलते लोगों का रैंडम टेस्ट किया जा रहा है. राजधानी में कोरोना से अब तक कुल मौत का आंकड़ा 8,000 के पार जा चुका है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घन्टे में कोरोना से 98 लोगों की मौत हुई है. जिसके बाद अब तक कुल मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,041 हो गया है.

बहरहाल दुनिया में अबतक 5 करोड़ 72 लाख 12 हजार कोरोना मामले सामने आ चुके है, जबकि 13 लाख 64 हजार लोगों की मौत हो चुकी है. 3 करोड़ 96 लाख 95 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. 1 करोड़ 61 लाख 52 हजार लोग अभी भी कोरोना संक्रमित हैं, उनका इलाज चल रहा है.