पांडीचेरी क्रिकेट एसोसिएशन ने पांडीचेरी T20 टुर्नामेंट अस्थायी तौर पर रद्द किया
Cricket Association of Pondicherry decides to temporarily suspend Siechem Pondicherry T20 tournament.
Earlier this week, Puducherry Planning Authority sent a notice to Siechem Technologis for the demolition of 'unauthorized' constructions at the stadium in Thuthipet— ANI (@ANI) November 21, 2020
कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बढ़ाते हुए, दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मास्क नहीं पहनने पर 1,306 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है.
कोरोना के झारखंड में आज 175 नए केस पाए पाए गए. वहीं इस महामारी से 6 लोगों की जान गई हैं.
Jharkhand reports 175 new COVID-19 cases, 333 recoveries, and 6 deaths, according to the State Health Department
Total cases: 1,07,332
Total recoveries: 1,03,957
Death toll: 945
Active cases: 2,430 pic.twitter.com/tfkYpbhzF3— ANI (@ANI) November 21, 2020
असम के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुण गोगोई की हालत गंभीर हैं. उन्हें अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है.
Former Assam CM Tarun Gogoi (in file pic) is on mechanical ventilation, intubated today evening on inotropic support. His condition is critical: Abhijeet Sharma, Superintendent, Gauhati Medical College and Hospital (GMCH) pic.twitter.com/zLAnh69Fnf— ANI (@ANI) November 21, 2020
टीवी अभिनेत्री लीना आचार्य का किडनी फेल होने से निधन हो गया.
पीएम मोदी कल 11:30 बजे मिर्जापुर और सोनभद्र जिले में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाओं की रखेंगे आधारशिला
PM Narendra Modi will lay the foundation stone of rural drinking water supply projects in Mirzapur & Sonbhadra districts of Vindhyachal region of Uttar Pradesh on 22nd November at 11:30 AM via video conferencing: Prime Minister's Office pic.twitter.com/m7EubIiamW— ANI (@ANI) November 21, 2020
कोरोना वायरस के दिल्ली में आज 5,879 नए केस केस पाए गए, वहीं इस महामारी से 111 लोगों की मौत हुई हैं.
Delhi reports 5,879 new COVID-19 cases, 6,963 recoveries, and 111 deaths, according to Delhi Health Department
Total cases: 5,23,117
Total recoveries: 4,75,106
Active cases: 39,741
Death toll: 8,270 pic.twitter.com/0r8JDi9tR1— ANI (@ANI) November 21, 2020
महाराष्ट्र में कोरोना के आज 5,760 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से आज 62 लोगों की जान गई. राहत की बात है कि 4,088 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.
Maharashtra reports 5,760 new #COVID19 cases, 4,088 recoveries & 62 deaths. The total number of cases in the state is 17,74,455
There are 79,873 active cases in the state and 16,47,004 patients have recovered so far.
The death toll is at 46,573 pic.twitter.com/0Tr7Y78nv1— ANI (@ANI) November 21, 2020
कोरोना के मुंबई में शनिवार को 1092 नए केस पाए गए, वहीं 17 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हुई हैं.
Mumbai reports 1092 new #COVID19 cases, 1053 recoveries/discharges and 17 deaths today.
Total cases here rise to 2,74,572, including 2,51,509 recoveries/discharges and 10,654 deaths.
Active cases stand at 9,325. pic.twitter.com/WC54JDIiKo— ANI (@ANI) November 21, 2020
राजौरी जिले में पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन. जिसका सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
देश में दिवाली के बाद से कोरोना महामारी का संकट फिर फैलता दिख रहा है, राजधानी में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कुछ राज्यों ने पाबंदी लगाते हुए नए नियम लागु कर रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद और मध्य प्रदेश के पांच शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है. वहीं कुछ राज्यों में स्कूल और बाजार बंद करने का फैसला लिया गया है. हरियाणा के कई स्कूलों में कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने 30 नवंबर तक के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अब 31 दिसंबर स्कूल बंद रहेंगे. इसको लेकर बीएमसी ने आदेश जारी कर दिए हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सूबे की केजरीवाल सरकार ने नियमों में सख्ती बढ़ा दी है. अब कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए जारी गाइडलाइंस की अनदेखी पर आज से दो हजार का चालान भरना होगा. पहले जुर्माने की रकम पांच सौ रुपये ही थी. अब कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए जारी गाइडलाइंस की अनदेखी पर आज से दो हजार का चालान भरना होगा.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरोना वैक्सीन की मौजूदा स्थिति और भविष्य की संभावनाओं को लेकर बैठक की. इस दौरान पीएम ने वैक्सीन से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'भारत की टीकाकरण की रणनीति और आगे की संभवाओं पर समीक्षा बैठक की. वैक्सीन विकास की प्रगति, विनियामक अनुमोदन और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.'