21 Nov, 23:36 (IST)

पांडीचेरी क्रिकेट एसोसिएशन ने पांडीचेरी T20 टुर्नामेंट अस्थायी तौर पर रद्द किया

21 Nov, 23:29 (IST)

कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के लिए बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सतर्कता बढ़ाते हुए, दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मास्क नहीं पहनने पर 1,306 लोगों पर जुर्माना लगाया गया है.

21 Nov, 23:06 (IST)

कोरोना के झारखंड में आज 175 नए केस पाए पाए गए. वहीं इस महामारी से 6 लोगों की जान गई हैं.

21 Nov, 22:32 (IST)

असम के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता तरुण गोगोई की हालत गंभीर हैं. उन्हें अस्पताल में लाइफ सपोर्ट पर रखा गया है.

21 Nov, 22:16 (IST)

टीवी अभिनेत्री लीना आचार्य का किडनी फेल होने से निधन हो गया.

21 Nov, 21:56 (IST)

पीएम मोदी कल 11:30 बजे मिर्जापुर और सोनभद्र जिले में ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजनाओं की रखेंगे आधारशिला

21 Nov, 21:43 (IST)

कोरोना वायरस के दिल्ली में आज 5,879 नए केस केस पाए गए, वहीं इस महामारी से 111 लोगों की मौत हुई हैं.

21 Nov, 21:25 (IST)

महाराष्ट्र में कोरोना के आज 5,760 नए मामले पाए गए. वहीं इस महामारी से आज 62 लोगों की जान गई. राहत की बात है कि 4,088 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं.

21 Nov, 21:17 (IST)

कोरोना के मुंबई में शनिवार को 1092 नए केस पाए गए, वहीं 17 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हुई हैं.

21 Nov, 21:03 (IST)

राजौरी जिले में पाकिस्तान ने फिर किया संघर्ष विराम का उल्लंघन. जिसका सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Load More

देश में दिवाली के बाद से कोरोना महामारी का संकट फिर फैलता दिख रहा है, राजधानी में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ती नजर आ रही है. संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए कुछ राज्यों ने पाबंदी लगाते हुए नए नियम लागु कर रहे हैं. गुजरात के अहमदाबाद और मध्य प्रदेश के पांच शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है. वहीं कुछ राज्यों में स्कूल और बाजार बंद करने का फैसला लिया गया है. हरियाणा के कई स्कूलों में कोरोना संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने 30 नवंबर तक के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में अब 31 दिसंबर स्कूल बंद रहेंगे. इसको लेकर बीएमसी ने आदेश जारी कर दिए हैं.

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सूबे की केजरीवाल सरकार ने नियमों में सख्ती बढ़ा दी है. अब कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए जारी गाइडलाइंस की अनदेखी पर आज से दो हजार का चालान भरना होगा. पहले जुर्माने की रकम पांच सौ रुपये ही थी. अब कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए जारी गाइडलाइंस की अनदेखी पर आज से दो हजार का चालान भरना होगा.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में कोरोना वैक्सीन की मौजूदा स्थिति और भविष्य की संभावनाओं को लेकर बैठक की. इस दौरान पीएम ने वैक्सीन से जुड़े तमाम पहलुओं पर चर्चा की. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'भारत की टीकाकरण की रणनीति और आगे की संभवाओं पर समीक्षा बैठक की. वैक्सीन विकास की प्रगति, विनियामक अनुमोदन और खरीद से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई.'