इस वजह से दिमाग में अटक जाता है गाना, शोध में आई ये बात
क्या आपके साथ ऐसा हुआ है कि कोई गाना अचानक गुनगुनाना शुरू किया और फिर उसे छोड़ ही नहीं पाए? रह-रहकर वो गाना आपकी जबान पर आता रहे और एक वक्त ऐसा आए कि आपको खीज होने लगे?कभी कभी यूं हो जाता है कि कोई गीत अटक जाता है.