कांग्रेस ने वापस लिया कर्नाटक
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

कर्नाटक विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार स्वीकार कर ली है. अब कांग्रेस के लिए बड़ा सवाल यह रहेगा कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा.244 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस पार्टी कम से कम 137 सीटों पर जीत हासिल करने की तरफ बढ़ती नजर आ रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक कांग्रेस इस समय 50 सीटें जीत चुकी है और 87 सीटों पर आगे चल रही है. 2018 में कांग्रेस ने सिर्फ 80 सीटें जीती थीं.

वहीं 2018 में 104 सीटें जीतने वाली बीजेपी इस बार 63 सीटों तक सिमटती हुई नजर आ रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक पार्टी 21 सीटें जीत चुकी है और 42 में आगे है. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हार स्वीकार करने की घोषणा कर दी है.

पत्रकारों से बात करते हुए बोम्मई ने कहा, "प्रधानमंत्री से लेकर हमारे कार्यकर्ताओं की पूरी कोशिश के बावजूद हम जीत हासिल नहीं कर पाए हैं. कांग्रेस ने जीत हासिल कर ली है. हम सभी नतीजों के आने के बाद विस्तार से समीक्षा करेंगे और कमियां को पहचानने की कोशिश करेंगे."