निर्मला सीतारमण की घोषणाओं से रुपये में तेजी के बीच सोना 170 रुपये टूटा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा कार्पोरेट कर की दरों में कटौती की घोषणा के बाद रुपये के मजबूत होने से दिल्ली सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 170 रुपये टूटकर 38,390 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, चांदी में भी तकनीकी सुधार देखा गया और यह 120 रुपये घटकर 47,580 रुपये प्रति किलो पर आ गयी.