महाराष्ट्र के पालघर जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके
भूकंप के झटके (Photo Credit- twitter)

पालघर. महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार को 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह जिला मुंबई के नजदीक है और यहां बीते एक साल में भूकंप के कई हल्के झटके आए हैं.

स्थानीय नागरिकों के अनुसार, पालघर के तालसारी, डहाणू और दापचरी इलाकों में शुक्रवार दोपहर नागरिकों ने भूकंप के झटके महसूस किए. अचानक आए भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलकर सड़क पर भागते दिखे.

क्षेत्रीय आपदा प्रबंध प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संतोष कदम ने बताया कि शुक्रवार को आए भूकंप के झटके से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है. इसका केंद्र पालघर शहर से पांच किलोमीटर दूर था.