20 सितंबर आज का इतिहास: 1831 में ब्रिटेन के गोर्डन ब्रान्ज ने 30 यात्रियों की क्षमता वाली पहली भाप बस का किया था निर्माण, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं
भाप से चलने वाली बस (Photo Credits: Twitter)

20 सितंबर आज का इतिहास: आज दुनियाभर में बसें परिवहन का सबसे लोकप्रिय माध्यम हैं. तरह तरह की आरामदायक और सुविधासंपन्न बसें दुनिया के विभिन्न शहरों में इधर से उधर भागती दिखाई देती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिलहाल पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) से चलने वाली बसें पहले पहल भाप से चला करती थीं.

दरअसल 1831 में ब्रिटेन के गोर्डन ब्रान्ज ने आज ही के दिन भाप से चलने वाली पहली बस बनाई थी . धीमी गति से चलने वाली इस बस में एक वक्त में 30 यात्री सवारी कर सकते थे.

यह भी पढ़ें: 18 सितंबर आज का इतिहास: 1812 में इसी दिन मास्को के एक शहर में आग लगने से 12 हजार लोगों की हुई थी मौत, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

देश दुनिया के इतिहास में 20 सितंबर की तारीख में दर्ज अन्य घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1388 : दिल्ली के सुल्तान फिरोज तुगलक तृतीय का निधन.

1831 : भाप से चलने वाली पहली बस बनाई गयी.

1856 : भारत के महान संत एवं समाज सुधारक श्री नारायण गुरु का जन्म.

1857 : ब्रिटिश सैनिकों ने विद्रोहियों से दिल्ली को मुक्त कराकर फिर उस पर कब्जा किया.

1878 : मद्रास के अखबार द हिंदू के साप्ताहिक संस्करण का प्रकाशन शुरू. जी. एस. अय्यर इसके संपादक थे.

1933 : सामाजिक कार्यकर्ता और भारत की स्वतंत्रता के लिए कार्य करने वाली अंग्रेज महिला एनी बेसेंट का निधन.

1942 : भारतीय महिला स्वतंत्रता सेनानी कनकलता बरुआ का निधन.

1949 : प्रसिद्ध फिल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट का जन्म.

1983 : एप्पल उपग्रह ने कार्य करना बंद किया.

1999 : तमिल सिनेमा की स्वप्न सुंदरी के नाम से प्रसिद्ध अभिनेत्री राजकुमारी का निधन. उनकी फिल्म हरिदास 114 सप्ताह तक चेन्नई के सिनेमाघर में चली थी.

2001 : अमेरिका ने 150 लड़ाकू विमान खाड़ी में उतारे.

2006 : ब्रिटेन के रॉयल बॉटैनिक गार्डन्स के वैज्ञानिकों को 200 वर्ष पुराने बीज उगाने में कामयाबी मिली.