मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विभागों का किया बंटवारा, जानिए किसको क्या मिला ?
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नवगठित मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, लोक सेवा प्रबंधन, अप्रवासी भारतीय, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार तथा ऐसे अन्य विभाग जो किसी को नहीं दिये गए हैं, अपने पास रखा है.