मेघालय: इंडियन नेवी के गोताखोर भी हुए संयुक्त अभियान में शामिल, 15 सदस्यीय टीम डाइविंग उपकरण लेकर पहुंची
इंडियन नेवी के गोताखोर भी हुए संयुक्त अभियान में शामिल (Photo Credit-Twitter)

खलीहृयत/मेघालय:  मेघालय (Meghalaya) में एक कोयला खदान (Coal Mine) में बाढ़ में 13 दिसम्बर से फंसे 15 खनिकों को बचाने के अभियान में शनिवार को भारतीय नौसेना (Indian Navy) भी शामिल होगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. नौसेना के प्रवक्ता ने एक ट्वीट (Tweet) में कहा कि आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) से 15 सदस्यीय गोताखोर (Diver) टीम शनिवार की सुबह पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिले के सुदूरवर्ती लुम्थारी गांव पहुंचेगी.

उन्होंने कहा,‘‘यह टीम विशेष रूप से डाइविंग उपकरण ले जा रही है, जिसमें पानी के भीतर खोज करने में रिमोट संचालित वाहन शामिल हैं.’’ पंप निर्माता कंपनी किर्लोस्कर बदर्स लिमिटेड (Kirloskar Brothers Limited) और कोल इंडिया (Coal India) ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से मेघालय के उस सुदूरवर्ती कोयला खदान के लिये 18 हाई पावर पंप रवाना किये हैं, जहां 15 खनिक फंसे हुए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वायुसेना ने भुवनेश्वर से विमान के जरिये 10 पंप पहुंचाये.

इस बीच भुवनेश्वर से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा (Odisha) दमकल सेवा की 20 सदस्यीय टीम उपकरणों के साथ शुक्रवार को शिलांग (Shilang) के लिये रवाना हो गयी. उपकरणों में हाई पावर पंप, हाईटेक उपकरण और तलाशी एवं बचाव अभियान में स्थानीय प्रशासन के लिये मददगार कई गैजेट शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: मेघालय: खदान में फंसे 15 मजदूरों को बचाने पहुंची NDRF की एक और टीम

मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा (CM Conrad K.Sangma) ने कोयला खदान मुद्दे पर राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Home Minister Rajnath Singh) से मुलाकात की थी.