खलीहृयत/मेघालय: मेघालय (Meghalaya) में एक कोयला खदान (Coal Mine) में बाढ़ में 13 दिसम्बर से फंसे 15 खनिकों को बचाने के अभियान में शनिवार को भारतीय नौसेना (Indian Navy) भी शामिल होगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. नौसेना के प्रवक्ता ने एक ट्वीट (Tweet) में कहा कि आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) से 15 सदस्यीय गोताखोर (Diver) टीम शनिवार की सुबह पूर्वी जयंतिया पर्वतीय जिले के सुदूरवर्ती लुम्थारी गांव पहुंचेगी.
उन्होंने कहा,‘‘यह टीम विशेष रूप से डाइविंग उपकरण ले जा रही है, जिसमें पानी के भीतर खोज करने में रिमोट संचालित वाहन शामिल हैं.’’ पंप निर्माता कंपनी किर्लोस्कर बदर्स लिमिटेड (Kirloskar Brothers Limited) और कोल इंडिया (Coal India) ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से मेघालय के उस सुदूरवर्ती कोयला खदान के लिये 18 हाई पावर पंप रवाना किये हैं, जहां 15 खनिक फंसे हुए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वायुसेना ने भुवनेश्वर से विमान के जरिये 10 पंप पहुंचाये.
#MeghalayaMineTragedy #IndianNavy is deploying a 15 member diving team fm Visakhapatnam 2 assist in rescue ops for missing miners in Meghalaya. The team is carrying spl diving eqpmt incl a re-compression chamber & remotely operated vehicles capable of searching underwater 1/2 pic.twitter.com/9eaCqv3EVw
— SpokespersonNavy (@indiannavy) December 28, 2018
इस बीच भुवनेश्वर से मिली एक रिपोर्ट के अनुसार ओडिशा (Odisha) दमकल सेवा की 20 सदस्यीय टीम उपकरणों के साथ शुक्रवार को शिलांग (Shilang) के लिये रवाना हो गयी. उपकरणों में हाई पावर पंप, हाईटेक उपकरण और तलाशी एवं बचाव अभियान में स्थानीय प्रशासन के लिये मददगार कई गैजेट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: मेघालय: खदान में फंसे 15 मजदूरों को बचाने पहुंची NDRF की एक और टीम
मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा (CM Conrad K.Sangma) ने कोयला खदान मुद्दे पर राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह (Home Minister Rajnath Singh) से मुलाकात की थी.