मुंबई पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, 100 kg ड्रग्स के साथ 4 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
प्रतीकात्मक फोटो (Photo credits: stevepb/Pixabay)

मुंबई: पुलिस ने शुक्रवार को यहां से करीब 1,000 करोड़ रुपये की कीमत के मादक पदार्थ (Drugs) जब्त किए और इनकी कथित तौर पर तस्करी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर मादक पदार्थ निरोधक प्रकोष्ठ ने एक जाल बिछाया और उस कार को रोका जिसमें ये तस्कर सवार थे.

एएनसी के अधिकारियों ने कार की तलाशी ली और 100 किलोग्राम ‘फेंटानिल’ (Fentanyl) ड्रग जब्त की जिसकी कीमत 1,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. ऐसे पुलिस और एक्साइज विभाग की नजर पूरे मुंबई पर है. जहां पार्टी के नाम अवैध तरीके से शराब तस्करी और नशीले पदार्थ को लाया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Shocking: मलयालम अभिनेत्री अश्वथी बाबू और ड्राइवर ड्रग्स के साथ हुए गिरफ्तार

मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की क्राइम ब्रांच की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने इस ड्रग्स के साथ चार लोगों गिरफ्तार किया है. इनके पास पुलिस ने प्रतिबंधित ड्रग फेंटानाइल बरामद किया है. यह ड्रग नारकोटिक ड्रग्स एवं साइकोट्रोपिक (Narcotic and Psychotropic) पदार्थ अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है.