Bird Dance Viral Video: इंटरनेट के इस दौर में सोशल मीडिया (Social Media) पर स्क्रॉल करते समय कई ऐसे वीडियोज पर हमारी नजर पड़ जाती है, जिन्हें देखकर दिल खुश हो जाता है. आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी और रोजमर्रा के तनाव के बीच मूड को हल्का करने वाले वीडियो लोग काफी पसंद करते हैं, ताकि वो मुस्कुराकर कुछ देर के लिए अपने सारे स्ट्रेस भूल जाएं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें स्कूल के कुछ बच्चे (Students) सड़क पर डांस (Dance) करते दिख रहे हैं, लेकिन यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि इन बच्चों के साथ सड़क पर एक सफेद रंग का पक्षी (White Bird) भी मटक-मटक कर डांस करता दिख रहा है और अकेले ही इस पक्षी ने पूरी लाइमलाइट चुरा ली.
इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- आपने इसे कितनी बार देखा?. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: पक्षी पर चढ़ा डांस का फीवर! इंसानों के बीच झूम-झूम कर लगा नाचने, Viral Video देख दिल हार जाएंगे आप
सड़क पर मटक-मटक कर डांस करता पक्षी
“how many times did you watch this?”
me: yes pic.twitter.com/ZSKtqdiOWk
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 3, 2025
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे कुछ स्कूली बच्चे डांस कर रहे हैं, जहां एक सफेद रंग का पक्षी भी पहुंचता है और इन बच्चों का डांस करते देख वो भी मटक-मटक कर डांस करने लगता है. पक्षी का अंदाज कुछ ऐसा था कि लोग बच्चों को छोड़कर पक्षी का डांस देखने लगे और उसे अपने कैमरे में कैद करने लगे. आप देख सकते हैं कि किस तरह से मटक-मटक कर यह पक्षी डांस स्टेप्स दिखा रहा है और अपने मूव्स से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है.