खासने की आवाज निकालकर CM अरविन्द केजरीवाल के भाषण में बाधा पहुचाने की कोशिश
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: आधिकारिक कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के संबोधन के दौरान खांसने की आवाज निकाल कर बाधा पहुंचाई. स्थिति को शांत करने के लिए केन्द्रीय मंत्रियों नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और हषवर्द्धन को हस्तक्षेप करना पड़ा. 2016 तक कफ की समस्या से जूझ रहे केजरीवाल का मजाक बनाने वाले इस वाकये ने विज्ञान भवन में चल रहे कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री को पसोपेश में डाल दिया.

उन्होंने दर्शकों से शांति बनाए रखने की भी अपील की. कार्यक्रम का आयोजन स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय परियोजना (Clean Ganga National Project) और दिल्ली (Delhi) जल बोर्ड की ओर से यमुना स्वच्छता कार्यक्रम (Yamuna Cleanliness Program) के उद्घाटन पर किया गया था. कार्यक्रम में केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी और पर्यावरण मंत्री हर्षवर्द्धन (Environment Minister Harshvardhan) भी शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने रोस्टर मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल का मांगा समर्थन

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia), राज्य के जल संसाधन मंत्री सत्यपाल सिंह (Water Resources Minister Satyapal Singh) और दिल्ली से बीजेपी सांसद तथा कार्यकर्ता भी वहां उपस्थित थे. केजरीवाल के भाषण शुरू करते ही कुछ लोगों ने खांसने की आवाज निकाल कर उनका मजाक बनाया.