![कॉन्स्टेबल की मौत पर जमकर बोले रणदीप सुरजेवाला, कहा- आदित्यनाथ के महा जंगल राज में न लोग सुरक्षित हैं न ही पुलिस कॉन्स्टेबल की मौत पर जमकर बोले रणदीप सुरजेवाला, कहा- आदित्यनाथ के महा जंगल राज में न लोग सुरक्षित हैं न ही पुलिस](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2018/08/suje-380x214.jpg)
रणदीप सुरजेवाला ( Photo Credits: PTI
नई दिल्ली: कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भीड़ के पथराव के दौरान पुलिस के एक कॉन्स्टेबल की मौत को लेकर शनिवार को प्रदेश सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ‘जंगल राज’ में न लोग सुरक्षित हैं और न ही पुलिस. गाजीपुर (Ghazipur) जिले में प्रधानमंत्री की रैली के बाद लौट रहे वाहनों पर शनिवार को प्रदर्शनकारियों के पथराव करने के दौरान पुलिस कॉन्स्टेबल सुरेश वत्स (Suresh Vats) (48) की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: कांस्टेबल सुरेश वत्स की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दु:ख, 40 लाख रुपये मुआवजे का ऐलान
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने कहा, “आदित्यनाथ के महा जंगल राज में न लोग सुरक्षित हैं न ही पुलिस.”