ताकत नहीं दिमाग बड़ी चीज है! पानी में बाघ के साथ लुकाछिपी खेलती बत्तख ने दिया महत्वपूर्ण ज्ञान (Watch Viral Video)
बाघ के साथ लुकाछिपी खेलती बत्तख (Photo Credits: X)

Tiger and Duck Viral Video: शेर, बाघ और तेंदुआ जैसे खूंखार शिकारी जानवरों से बच पाना लगभग किसी भी शिकार के लिए नामुमकिन होता है, क्योंकि ये अपनी तेज रफ्तार और बेरहम अंदाज के लिए जाने जाते हैं, ये शिकारी जानवर अपने शिकार पर जरा सी भी रहम नहीं दिखाते हैं. हालांकि कई बार कमजोर जानवर भी इन शिकारी जानवरों को अच्छे से चुनौती देते हैं और इनके सामने से बचकर निकलने में भी कामयाब हो जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पानी में बत्तख (Duck) खूंखार बाघ (Tiger) के साथ लुकाछिपी खेलती दिख रही है. खेल-खेल में बत्तख यह बता रही है कि ताकत नहीं बल्कि दिमाग बड़ी चीज है.

इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- चतुर बत्तख. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 277k व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस वीडियो को देखने के बाद बत्तख के दिमाग की सराहना करने से खुद को नहीं रोक पा रहे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: शिकारी बाघ ने दबोच ली जंगली सूअर की गर्दन, कुछ ही देर में बेरहमी से उतार दिया मौत के घाट

बाघ के साथ लुकाछिपी खेलती बत्तख

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बत्तख और टाइगर पानी में तैर रहे हैं. पानी में उतरा बाघ, बत्तख को अपना शिकार बनाने की फिराक में है, इसलिए वो चुपचाप बहुत ही धीमी रफ्तार से बत्तख की ओर बढ़ता है, लेकिन बत्तख भी शिकारी को चकमा देने के लिए पूरी तरह से तैयार रहती है. जैसे ही बाघ उसके पास पहुंचता है, बत्तख पानी में घुस जाती है और दूर जाकर निकलती है. एक बार फिर से बाघ जब उसके पास पहुंचता है तो वो फिर से पानी में घुस जाती है. यह सिलसिला काफी देर तक चलता है और बाघ उसे अपना शिकार बनाने से बार-बार चूक जाता है.