ताजा खबरें | गोडसे की सराहना करने वाली प्रोफेसर पर क्या कार्रवाई हुई : कांग्रेस सांसद

नयी दिल्ली, 26 मार्च कांग्रेस सांसद एम. के. राघवन ने महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की सराहना संबंधी राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) कालीकट की एक प्रोफेसर की हालिया टिप्पणी को लेकर बुधवार को सरकार से सवाल किया कि इस सिलसिले में क्या कार्रवाई की जा रही है।

राघवन ने प्रोफेसर की टिप्पणी को लोकसभा में उद्धृत करते हुए कहा, ‘‘भारत को बचाने के लिए गोडसे पर गर्व है।’’ उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि देश में शिक्षा संस्थानों की क्या हालत है।

एनआईटी की प्रोफेसर डॉ शैजा ए. ने पिछले साल महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में गोडसे की सराहना की थी।

कांग्रेस सांसद ने त्रिभुवन सहकारी यूनिवर्सिटी विधेयक, 2025 पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा, ‘‘हम जानना चाहते हैं कि क्या सरकार इस तरह की टिप्पणी और ऐसे व्यक्तियों का समर्थन करती है। इस तरह के कट्टरपंथी व्यक्ति को शिक्षा क्षेत्र में नहीं होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता (महात्मा गांधी) के बारे में इस तरह की टिप्पणी पर व्यक्ति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

उन्होंने कहा, ‘मैं संबद्ध मंत्री से यह भी जानना चाहता हूं कि क्या कार्रवाई की जा रही है और इस सिलसिले में की गई कार्रवाई से सदन को अवगत कराया जाए।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)