देश की खबरें | प. बंगाल 12वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा परिणाम: 7.55 लाख विद्यार्थियों में से 90 प्रतिशत उत्तीर्ण

कोलकाता, आठ मई पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बुधवार को 12 वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की घोषणा की जिसमें लड़कों ने लड़कियों से अच्छा प्रदर्शन किया।

हालांकि बारहवीं की परीक्षा में लड़कों की तुलना में अधिक लड़कियों ने हिस्सा लिया था जो अपने आप में एक उपलब्धि है। यह परीक्षा इस साल 16 फरवरी को शुरू हुई थी और 13 दिन बाद समाप्त हो गयी थी।

परीक्षा के समापन के 68 दिनों बाद परिणाम की घोषणा करते हुए पश्चिम बंगाल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि 12वीं की परीक्षा में इस साल 89.98 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

परीक्षा परिणाम में पिछले साल की तुलना में आंशिक सुधार आया है। पिछले साल बारहवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 89 प्रतिशत था।

परिषद के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 88.18 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण हुई जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.12 रहा।

उन्होंने कहा कि इस साल कुल 7,55,324 विद्यार्थियों ने बारहवीं कक्षा की परीक्षा दी थी ।

उन्होंने कहा कि परिषद लड़कों की तुलना में लड़कियों के उत्तीर्ण प्रतिशत में गिरावट के कारणों की जांच करेगी।

भट्टाचार्य ने कहा कि इस साल परीक्षार्थियों में 56 प्रतिशत लड़कियां और 44 प्रतिशत लड़के थे जो एक दशक पहले के लैंगिक अनुपात की तुलना में उल्लेखनीय बदलाव है।

एक दशक पहले 12वीं की परीक्षा के परीक्षार्थियों में 55 प्रतिशत लड़के और 45 प्रतिशत लड़कियां थीं।

भट्टाचार्य ने कहा कि शीर्ष दस स्थानों पर 58 विद्यार्थी आये हैं जिनमें 23 लड़कियां हैं। उन्होंने कहा कि इस साल 42.9 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक एवं 1.23 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं।

उन्होंने कहा कि विभिन्न जिलों में पूर्व मेदिनीपुर जिला 95.77 प्रतिशत सफल विद्यार्थियों के साथ शीर्ष पर है।

भट्टाचार्य ने बताया कि मैकविलियम हायर सेंकेंडरी स्कूल के अविक दास ने 500 में 496 अंक हासिल कर शीर्ष स्थान हासिल किया है। उन्हें 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)