देश की खबरें | उत्तराखंड विधानसभा चुनाव : मतदाना सूची का 15 दिसंबर तक पुनरीक्षण
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

देहरादून, 17 नवंबर उत्तराखंड में 2022 में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन से पहले भारत निर्वाचन आयोग उसका पुनरीक्षण करेगा।

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने यहां संवाददाताओं को बताया कि एक जनवरी, 2021 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले या कर चुके मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में दाखिल करवाने या अपना पता बदलवाने या नाम हटवाने की कार्रवाई के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

यह भी पढ़े | Congress Not Part of Gupkar Alliance: रणदीप सुरजेवाला ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान को बताया गलत, कहा- कांग्रेस गुपकर गठबंधन का हिस्सा नहीं.

उन्होंने बताया कि इंटीग्रेटेड मतदाता सूची का प्रकाशन 16 नवंबर को हो चुका है, अब मतदाता इसमें सुधार करवाने, कुछ बदलने या नए मतदाता अपना नाम जोड़ने के लिए 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

सौजन्या ने बताया कि इसके अलावा, 28 और 29 नवंबर तथा 12 और 13 दिसंबर को इस संबंध में विशेष अभियान चलाया जाएगा और इस दौरान लोग कैंपों में जाकर अपना नाम या मतदाता सूची में अन्य विवरण देख सकेंगे।

यह भी पढ़े | 4 महीने में भारत में पहली बार सबसे कम 29 हजार दैनिक मामले.

उन्होंने बताया कि सभी दावों और आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी को होगा।

सोलह नवंबर तक प्रकाशित सूची के अनुसार, प्रदेश में कुल 77,38,447 मतदाता है जिसमें से 40,36,324 पुरूष और 37,01,912 महिला मतदाता हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)