Viral Video: बच्चे ने फूड कोर्ट की टेबल पर परफेक्शन के साथ किया ‘आज की रात’ गाने पर डांस, मूव्स देख दीवाने हुए लोग
आज की रात गाने पर लड़के ने किया डांस (Photo Credits: Instagram)

Dance Viral Video: फिल्म ‘स्त्री 2’ (Stree 2) के ब्लॉकबस्टर सॉन्ग 'आज की रात' (Aaj Ki Raat) के लिए अब भी लोगों के बीच दीवानगी देखने को मिलती है. तमन्ना भाटिया के इस गाने पर लोग रील्स बनाकर सोशल मीडिया (Social Media) पर अपलोड करते हैं और आए दिन ऐसे वीडियोज की भरमार देखने को मिलती है. क्या बच्चे, क्या बड़े हर किसी पर जैसे इस गाने की धुन सवार दिखाई देती है. इसी कड़ी में एक दिल जीत लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक छोटा सा बच्चा फूड कोर्ट की टेबल पर 'आज की रात' गाने पर धमाकेदार अंदाज में डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. उसके जबरदस्त डांस मूव्स और उसके एक्सप्रेशन्स को देखकर लोग दीवाने हो रहे हैं.

इस वीडियो को महाराष्ट्र के पुणे स्थित कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसे अब तक 10 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वीडियो पर लोगों ने जमकर अपना प्यार बरसाया है. एक यूजर ने लिखा है- ये रॉकस्टार कौन है, जबकि दूसरे ने लिखा है- मैं इस वीडियो को देखना बंद नहीं कर पा रहा हूं. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- ये तो सचमुच का सुपरस्टार है. यह भी पढ़ें: Metro Dance Viral Video: लड़की ने व्यस्त मेट्रो में ‘आज की रात’ गाने पर किया डांस, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो

आज की रात गाने पर बच्चे का धमाकेदार डांस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pravin Shelar (@pravin87_official)

वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटा सा बच्चा किसी फूड कोर्ट की टेबल पर बहुत ही परफेक्शन के साथ तमन्ना भाटिया की आज की रात गाने पर धमाकेदार अंदाज में डांस कर रहा है. उसकी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस को परिवार वालों के साथ-साथ वहां मौजूद लोगों ने भी काफी एन्जॉय किया. लोगों ने उसके डांस को देखकर खूब तालियां बजाईं और लड़के ने अपने एक्सप्रेशन्स के साथ कमाल के डांस मूव्स से सबको अपना दीवाना बना लिया.