लॉस एंजिल्स में जंगलों में लगी भीषण आग के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूजम से इस्तीफे की मांग की है, जिसका एलन मस्क ने समर्थन किया है. मस्क ने सोशल मीडिया पर ट्रंप के इस फैसले का स्वागत किया, और इसे सही दिशा में एक कदम बताया.
लॉस एंजिल्स में जंगलों में लगी आग ने हजारों एकड़ वन क्षेत्र को नष्ट कर दिया है. तेज हवाओं के कारण आग और भड़क गई. इस आग से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. करीब 70 हजार लोगों को घर छोड़ना पड़ा है. इसके साथ ही 5 लोगों की मौत और कई लोग घायल हुए हैं. कई प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं. कई रिहायशी इलाकों को भारी नुकसान हुआ है. यह स्थिति कैलिफोर्निया में बढ़ते संकट और गवर्नर न्यूजम की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े करती है.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "संयुक्त राज्य अमेरिका के सबसे अच्छे और खूबसूरत हिस्सों में से एक अब राख में तब्दील हो रहा है. यह सब गैविन न्यूजम की गलती है और उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए!"
— Elon Musk (@elonmusk) January 9, 2025
कैलिफोर्निया में लगी आग इतनी भीषण है कि इसे बुझाने के सभी प्रयास अब तक विफल होते नजर आ रहे हैं. इस आग से अब तक 50 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है, और स्थिति दिन-प्रतिदिन और भी विकट होती जा रही है. आग पर काबू पाने के लिए किए गए सारे प्रयास असफल हो चुके हैं, और इसका कारण तेज हवाओं के साथ बढ़ती गर्मी को माना जा रहा है.
UPDATE: Death toll from Eaton Fire in Los Angeles rises to 5, with more bodies expected to be found, sheriff says pic.twitter.com/t3JB0SD1eu
— BNO News (@BNONews) January 8, 2025
कब और कहां लगी थी आग? कैलिफोर्निया के कई इलाकों में आग लगी हुई है, लेकिन यह आग सबसे पहले पैलिसेड्स इलाके में लगी थी. कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ़ फॉरेस्ट्री एंड फायर प्रोटेक्शन के अनुसार, यह आग मंगलवार को सुबह 10:30 बजे शुरू हुई और जल्द ही 16,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में फैल गई. इसके बाद, दूसरी आग ईटन फायर, उत्तरी लॉस एंजिल्स काउंटी के अल्ताडेना इलाके में मंगलवार रात को भड़की, जिससे 10,600 एकड़ भूमि जलकर खाक हो गई और पांच लोगों की मौत हो गई. तीसरी आग भी मंगलवार देर रात लॉस एंजिल्स के सिल्मर क्षेत्र में भड़की, और सैकड़ों एकड़ जमीन जल गई.
SHOCK PHOTO: Aerial drone footage reveals the devastation in Pacific Palisades, a once-wealthy area northwest of Santa Monica with a population exceeding 23,000. Some residents estimate that as much as 75% of the neighborhood has been reduced to rubble. pic.twitter.com/dhZXl9PyoN
— Breaking911 (@Breaking911) January 8, 2025
आग कैसे फैल रही है? कैलिफोर्निया और आसपास के क्षेत्रों में फैली आग के सबसे बड़े कारण तेज हवाएं हैं. इन हवाओं की रफ्तार 80 किमी प्रति घंटे से लेकर 150 किमी प्रति घंटे तक जा रही है, जिससे आग बेहद तेजी से फैल रही है. आग ने कुछ ही घंटों में भयंकर रूप ले लिया और अब तक इसे काबू में नहीं किया जा सका है. फायर फाइटर्स खुद ही झुलस रहे हैं और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
आग पर कब होगा काबू? फिलहाल आग पर काबू पाने की कोई सटीक समयसीमा नहीं है, क्योंकि हवाओं की रफ्तार बढ़ने से स्थिति और खराब हो गई है. माना जा रहा है कि जब हवाएं धीमी होंगी, तभी आग पर काबू पाया जा सकेगा. लॉस एंजिलिस के अग्निशमन प्रमुख क्रिस्टन क्रोले ने कहा, "हम अभी खतरे से बाहर नहीं हैं, और फाइटर्स आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं. अभी आग के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता."
एक्टर का घर जलकर राख इस भीषण आग का एक दुखद असर यह भी हुआ कि अमेरिकी कॉमेडी एक्टर बिली क्रिस्टल और उनकी पत्नी का 45 साल पुराना घर पैलिसेड्स में आग में जलकर राख हो गया. एक्टर ने कहा, "जेनिस और मैं 1979 से इस घर में रह रहे थे, और हमने अपने बच्चों और पोते-पोतियों को यहीं बड़े होते देखा. इस आग ने हमारे जीवन के खूबसूरत पलों को छीन लिया."
कैलिफोर्निया की यह आग न केवल पर्यावरणीय संकट पैदा कर रही है, बल्कि कई परिवारों के जीवन को भी प्रभावित कर रही है. फिलहाल राहत की कोई ठोस उम्मीद नहीं है, और स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है.