Aditya Thackeray Meets Devendra Fadnavis: आदित्य ठाकरे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
Aaditya Thackeray (Photo Credit FB)

मुंबई, 9 जनवरी : शिवसेना (यूबीटी) के नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम के सामने कुछ महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए.

इसके बाद आदित्य ठाकरे ने मीडिया से बात की. उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात पर कहा, "आज हमने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बातचीत की और विनती की है कि जो 'वॉटर फॉर ऑल' योजना है, जिसे हम लेकर आए थे उस पर वे वापस अमल करें. पिछली सरकार ने इस योजना को 'स्थगित' कर दिया था. हम चाहते हैं कि मुंबई के हर घर को पानी मिलना चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा है कि अच्छे कामों और जनता के हितों के कामों में हम सत्ता पक्ष का साथ देंगे. जनता के कामों के लिए साथ आना जरूरी है." यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव में इंडिया ब्लॉक की धार हुई बेकार, अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस को बताया भाजपा का मोहरा

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीएम के साथ सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के जो विषय थे उन पर चर्चा की गई. दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लिए काम किया है और दिल्ली का जो चेहरा बदला है, उसे कोई नकार नहीं सकता है. उसे तो स्वीकार करना ही चाहिए. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर भी आदित्य ठाकरे ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि पृथ्वीराज चव्हाण ने सही कहा है. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जीतने चाहिए.

बता दें कि आठ जनवरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने आईएएनएस से बात करते हुए दिल्ली विधनसभा चुनाव को लेकर कहा था कि दिल्ली के चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं. शायद अरविंद केजरीवाल फिर से चुनाव जीत जाएंगे. हालांकि, अपने टिप्पणी पर उन्होंने गुरुवार को सफाई दी.

पृथ्वीराज चव्हाण एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "दिल्ली विधानसभा चुनाव पर मेरी टिप्पणी को गलत संदर्भ में लिया गया. अगर इंडिया गठबंधन साथ मिलकर चुनाव लड़ता तो गंठबंधन की जीत पक्की होती. अब जब सभी प्रमुख पार्टियां मैदान में हैं, तो यह खुला चुनाव हो गया है. कांग्रेस पार्टी ने जबरदस्त गति पकड़ी है और मुझे पूरा विश्वास है कि हम विजयी होंगे."