Tamilnadu Road Accident: तमिलनाडु में सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत
(Photo Credits ANI)

रानीपेट (तमिलनाडु), 9 जनवरी : तमिलनाडु के रानीपेट में बृहस्पतिवार को एक बस की सब्जी से लदे ट्रक और एक अन्य भारी वाहन से हुई टक्कर में कम से कम चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई. पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि मृतकों में अधिकांश कर्नाटक के कोलार के निवासी थे और चेन्नई के पास एक मंदिर में दर्शन करने के बाद कर्नाटक की रोडवेज बस से लौट रहे थे.

इस दुर्घटना में करीब 30 लोग घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब 55 यात्रियों को लेकर बेंगलुरु की ओर जा रही कर्नाटक रोडवेज बस ने लॉरी को ओवरटेक करने की कोशिश की तभी बस विपरीत दिशा से आ रहे सब्जी से लदे ट्रक से टकरा गई. यह भी पढ़ें : Pune Shocker: पुणे के एक स्कूल में चपरासी की घिनौनी हरकत, चेंजिंग रूम में छात्रों का वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार

इसके बाद लॉरी ने भी बस को पीछे से टक्कर मार दी. चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.