विदेश की खबरें | दक्षिण कोरिया: राष्ट्रपति को तलब करने के लिए दबाव बना रहे जांचकर्ता
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

दक्षिण कोरिया में अल्पकालिक मार्शल लॉ लागू करने का आदेश देने पर संसद में यून के खिलाफ लाया गया महाभियोग का प्रस्ताव शनिवार को 204 और 85 वोट के अंतर से पारित हो गया था और अब अदालत यह तय करेगी कि उन्हें पद से हटाया जाना है या पद पर बनाए रखना है।

पुलिस, भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी और रक्षा मंत्रालय की संयुक्त जांच टीम ने कहा कि वह यून के कार्यालय को यह अनुरोध भेजने की योजना बना रही है कि वह बुधवार को पूछताछ के लिए उपस्थित हों। जांच अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या यून द्वारा सत्ता हथियाने की गलत कोशिश विद्रोह के समान थी।

उच्च पदस्थ अधिकारियों के भ्रष्टाचार जांच कार्यालय के जांचकर्ता सोन येओन-जो ने कहा कि टीम विद्रोह और सत्ता के दुरुपयोग के आरोपों पर यून से पूछताछ करने की योजना बना रही है।

जब उनसे पूछा गया कि अगर यून पेश होने से इनकार करते हैं तो जांचकर्ता क्या कार्रवाई करेंगे तो उन्होंने इस बारे में जानकारी देने से इनकार कर दिया।

संवैधानिक न्यायालय ने सोमवार को महाभियोग मामले पर पहली बार विचार किया। अदालत के पास निर्णय देने के लिए 180 दिन तक का समय है लेकिन पर्यवेक्षकों का कहना है कि न्यायालय का निर्णय जल्दी आ सकता है।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)