देश की खबरें | पंजाब : कांग्रेस ने स्थानीय निकाय चुनाव में उसके उम्मीदवारों को नामांकन करने से रोकने का आरोप लगाया

चंडीगढ़, 16 दिसंबर कांग्रेस ने सोमवार को पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया कि 21 दिसंबर को होने वाले शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए उसके उम्मीदवारों को पटियाला में नामांकन दाखिल करने से जबरन रोका गया।

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा और पंजाब युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मोहित मोहिंद्रा ने राज्य निर्वाचन आयुक्त राजकमल चौधरी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई।

पंजाब में पांच नगर निगमों - अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और फगवाड़ा तथा 44 नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों के चुनाव 21 दिसंबर को होंगे।

कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के इशारे पर कांग्रेस उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने की अनुमति नहीं दी गई।

उन्होंने मांग की कि पटियाला नगर निगम चुनाव के लिए सभी कांग्रेस उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएं।

मोहिंद्रा ने कहा कि कांग्रेस ने 60 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि 27 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र फाड़े गए या छीन लिए गए जबकि कुछ उम्मीदवारों को पटियाला में निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)