Credit -Pixabay
पुलिस ने बताया कि हमलावर की भी मौत हो गई. मैडिसन पुलिस प्रमुख शॉन बार्न्स ने घटना में मारे गए लोगों के बारे में कोई विवरण नहीं दिया हालांकि उन्होंने बताया कि ‘एबंडैंट लाइफ क्रिश्चियन स्कूल’ में कई लोग घायल हुए हैं.
इस स्कूल में लगभग 390 विद्यार्थी पढ़ते हैं. पुलिस ने पहले कुल पांच लोगों की मौत की जानकारी दी थी. यह भी पढ़ें : जॉर्जिया के पर्वतीय रिसॉर्ट गुदौरी के रेस्तरां में 11 भारतीय मृत मिले : भारतीय मिशन
बार्न्स ने संवाददाताओं से कहा, “आज का दिन न केवल मैडिसन के लिए बल्कि हमारे पूरे देश के लिए दुखद दिन है.” उन्होंने कहा कि हमलावर ने आत्महत्या कर ली.













QuickLY