नयी दिल्ली, 16 दिसंबर कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी के लंबे समय तक सहायक रहे पीपी माधवन का सोमवार को निधन हो गया। वह 73 वर्ष के थे।
सूत्रों ने बताया कि माधवन यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती थे और हृदयाघात के कारण उनका निधन हो गया।
माधवन ने सोनिया गांधी के सहायक के रूप में कई वर्षों तक काम किया। इससे पहले उन्होंने राजीव गांधी के साथ अपनी सेवा दी थी।
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने माधवन के निधन पर दुख जताया।
वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘अत्यंत दुःख और पीड़ा के साथ हम श्री माधवन के दुखद निधन के बारे में सूचित कर रहे हैं। उन्होंने दशकों तक नि:स्वार्थ भाव से पार्टी की सेवा की...उन्हें उनकी सेवा और समर्पण के लिए हमेशा याद किया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस माधवन के परिवार और दोस्तों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)