देश की खबरें | एसजीपीसी प्रमुख महिला आयोग के समक्ष पेश हुए, जागीर कौर के खिलाफ टिप्पणी के लिए माफी मांगी

चंडीगढ़, 16 दिसंबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी सोमवार को पंजाब राज्य महिला आयोग के सामने पेश हुए और एसजीपीसी की पूर्व प्रमुख बीबी जागीर कौर के खिलाफ अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी।

कौर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी से जुड़े मामले का स्वत: संज्ञान लेने के बाद आयोग ने उन्हें लिखित स्पष्टीकरण देने के लिए उपस्थित होने को कहा था।

पंजाब राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष राज लाली गिल ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि एसजीपीसी अध्यक्ष धामी ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगी है।

गिल के मुताबिक, धामी ने कहा कि उन्होंने गलती की है और वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगते हैं।

आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि वह इस मामले पर जागीर कौर से भी बात करेंगी।

गिल के मुताबिक, उन्होंने पहले भी कौर से बात की थी, जिन्होंने कहा था कि वह धामी की टिप्पणी से परेशान हैं।

आयोग ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक ऑडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर यह मामला उठाया था, जिसमें धामी एक पत्रकार के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान कौर के खिलाफ ‘‘अत्यधिक आक्रामक और अपमानजनक ’’ का इस्तेमाल करते हुए कथित तौर पर सुने जा सकते हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)