जयपुर, 16 दिसंबर कांग्रेस की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को कहा कि राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की ‘विफलताओं’ के खिलाफ पार्टी एक महीने का विशेष अभियान शुरू करेगी।
उन्होंने कहा कि पार्टी इस अभियान के दौरान कांग्रेस की पिछली सरकार द्वारा किए गए जनकल्याण कार्यों को भी लोगों के सामने रखेगी।
डोटासरा ने कहा, “कांग्रेस 19 दिसंबर से पूरे राज्य में जनता के बीच जाएगी और भाजपा सरकार की विफलताओं को उजागर करेगी और साथ ही कांग्रेस की पिछली सरकार द्वारा किए गए जनकल्याण कार्यों पर राज्य की जनता से चर्चा करेगी।”
डोटासरा ने पार्टी नेताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में भाजपा सरकार सभी क्षेत्रों में विफल रही है और शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और कानून व्यवस्था के क्षेत्र में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है।
उन्होंने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार केवल घोषणाओं और विज्ञापनों के जरिए प्रचार में लगी हुई है जबकि चुनाव में किए गए वादों से लेकर बजट घोषणाओं तक, धरातल पर कुछ भी लागू नहीं हो रहा है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि 20 और 21 दिसंबर को संभाग मुख्यालयों पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभियान को लेकर संवाददाताओं को संबोधित करेंगे।
उन्होंने कहा कि उद्योगपति गौतम अदाणी के खिलाफ आरोपों की जांच पर चर्चा की अनुमति नहीं देने को लेकर केंद्र सरकार के विरोध में बुधवार को जयपुर में शहीद स्मारक से राजभवन तक पैदल मार्च निकाला जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)