ब्रिसबेन, 16 दिसंबर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां भारी बारिश के कारण दूसरे सत्र में खेल रोकना पड़ा।
बारिश के कारण खेल रोके जाने के समय ऑस्ट्रेलिया के 445 रन के जवाब में भारत पहली पारी में तीन विकेट पर 27 रन बनाकर संकट में है।
भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 418 रन से पीछे है।
इससे पूर्व पहले सत्र में जैसे ही जोश हेजलवुड ने विराट कोहली को विकेटकीपर के हाथों कैच कराया तो अचानक तेज बारिश शुरू हो गई जिससे लंच जल्दी लेना पड़ा।
तीसरे दिन का खेल और भारत की पारी भी बारिश के कारण थोड़ी देर से शुरू हुई।
पहले दिन भी बारिश ने खलल डाला था और 15 ओवर से भी कम का खेल संभव हो पाया था।
पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)