समस्तीपुर, बिहार: ट्रेनों से रोजाना लाखों लोग सफ़र करते है. कई बार ऐसे लोग भी ट्रेन में सफ़र करते है. जिनके पास टिकट नहीं होता है. ऐसे में इन लोगों से जब टीसी टिकट मांगता है तो ये उसपर ही रौब झाड़ने लगते है. ऐसी ही एक घटना बिहार के समस्तीपुर से सामने आई है. बताया जा रहा है की बे टिकट यात्री सेकंड एसी में सफ़र कर रहा था.
जब टीसी ने उससे टिकट मांगा तो ये जनाब टीसी पर ही रौब जमाने लगा. टीसी आता है तो यात्री कहता है की ,' ये यात्री कह रहे है की मुझे नहीं बैठाएंगे. बक्सर तक जाना है. इसपर टीसी कहता है की ,कौनसा टिकट है, तो ये यात्री कहता है, कुछ नहीं है. इसके बाद टीसी उसपर नाराज होते हुए कहता है की ,अगर टिकट नहीं है तो इतनी धौस क्यों दे रहे है. ये भी पढ़े:UP: बिजनौर रेलवे स्टेशन पर यात्री ने पेट्रोल की बोतल के साथ खुद को ट्रेन के डिब्बे में किया बंद, दी आत्महत्या की धमकी (देखें वीडियो)
बेटिकट यात्री ने किया टीसी से विवाद
Kalesh b/w a Passenger and TTE over that passenger was travelling without Reservation, Samastipur Bihar
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 14, 2024
इसके बाद टीसी से ये बिना टिकट यात्री कहता है ,मैं डीआरएम का भतीजा हूं, बात कराएं आपकी, तो टीसी कहता है, हां कराओ बात. इसके बाद भी ये यात्री टीसी से विवाद करते हुए दिखाई देता है और कहता है बक्सर तक जाना है . उसके बाद बात करेंगे. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
कई वीडियो ट्रेन में सामने आते है. पिछले दिनों एक महिला जो वकील का कोट पहने हुए होती है, वो बिना टिकट एसी में सफ़र कर रही होती है और जब टीसी टिकट मांगता है तो उसके साथ काफी बदतमीजी करती है और उसके साथ हाथापाई भी करती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हुआ था.