Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमे एक ऑनलाइन क्लास चल रही है और इसी दौरान एक छात्र टीचर को रंगा सियार बोलता है. इसके बाद टीचर जमकर उस छात्र को खरी खोटी सुनाते है. वीडियो में देख सकते है की छात्र रंगा सियार का कमेंट करता है. इसके बाद टीचर भड़कते हुए कहते है, रंगा सियार, तुम्हारा बाप, तुम्हारा दादा, तुम्हारा पूरा खानदान. टीचर यही नहीं रुकते, इसके बाद वे गुस्सा होकर कहते है, गजब बेइज्जती है, सामने रहते तो जूते मारकर ठीक कर देते.
इसके बाद टीचर गुस्सा होते हुए कहते है,' बेहूदा कही का, फिर वे छात्र की तरफ देखते हुए कहते है, अगर जिंदगी में चपरासी भी बन गए तो मान लेंगे. फिर शिक्षक कहते है ,' शर्म नहीं आ रही है, तुम्हारा बाप रंगा सियार. इसके बाद ये टीचर छात्र को गाली भी देते है. ये भी पढ़े:Teachers Fight Video: दो शिक्षकों के बीच हुई जमकर मारपीट, सड़क पर एक दुसरे को मारी लात और घुसे, बिहार के नालंदा की स्कूल का वीडियो आया सामने
ऑनलाइन क्लासेज में छात्र पर भड़क गए टीचर
Kalesh b/w Teacher and a Student during Online Class
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 15, 2024
वीडियो में देख सकते है की एक टीचर बच्चों पढ़ा रहे थे. तभी किसी बच्चे ने उन्हें कमेंट्स में रंगा सियार लिख दिया. इस बात से टीचर काफी नाराज हो गए और लाइव क्लास में गाली-गलौज करने लगे. इस वीडियो को @gharkekalesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. जिसपर लोग जमकर कमेंट कर रहे है.