Australia vs India 3rd Test 2024 Day 3 Scorecard: टी ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 48 रन, ऑस्ट्रेलिया से 397 रन पीछे; मिचेल स्टार्क ने चटकाए 2 विकेट
AUS vs IND (Photo: @ESPNcricinfo)

Australia National Cricket Team vs Indian National Cricket Team 3rd Test 2024 Day 3 Scorecard: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट के तीसरे दिन का खेल आज यांनी 16 दिसंबर को ब्रिस्बेन के द गब्बा में खेला जा रहा है. तीसरे दिन टी ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 14.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 48 रन है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 397 रन पीछे है. फिलहाल भारत की ओर से केएल राहुल 52 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद हैं. जबकि यशस्वी जायसवाल 2 गेंदों में 4 रन, शुभमन गिल 3 गेंदों में 1 रन, विराट कोहली 16 गेंदों में 3 रन और ऋषभ पंत 12 गेंदों में 9 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिचेल स्टार्क ने 2 विकेट चटकाए. इसके अलावा जोश हेज़लवुड और पैट कमिंस को एक-एक विकेट मिला. यह भी पढें: West Indies vs Bangladesh 1st T20 2024 Scorecard: पहले टी20 में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 रन से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त; महेदी हसन में झटके 4 विकेट

मैच की बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम तीसरे दिन 117.1 ओवर में 445 रनों पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया की ओर से पहली पारी में स्टीवन स्मिथ और ट्रेविस हेड ने शतकीय पारी खेली. ट्रेविस हेड ने 160 गेंदों में 152 रनों की जबरदस्त पारी खेलो. हेड ने अपनी इस पारी में 18 चौके लगाए. जबकि स्मिथ ने 190 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 101 रन बनाए.

टी ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 48 रन, ऑस्ट्रेलिया से 397 रन पीछे; मिचेल स्टार्क ने झटके 2 विकेट

इसके अलावा विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने 70 रन, उस्मान ख्वाजा 21 रन, पैट कमिंस 20 रन, मिचेल स्टार्क 18 रन, नाथन मैकस्वीनी 9 रन, मार्नस लाबुशेन 12 रन और मिशेल मार्श ने 5 रन बनाए. वहीं भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने फिर एक बार शानदार गेंदबाजी की और पंजा खोला. बुमराह ने 28 ओवर में 76 रन देकर 6 विकेट चटकाए. जबकि मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और नितीश रेड्डी को 1-1 विकेट मिला.