Mobikwik IPO Allotment: शेयर मिले या नहीं? मोबिक्विक आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस ऑनलाइन ऐसे करें चेक
MobiKwik IPO GMP

वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स (Mobikwik IPO) आईपीओ शेयर अलॉटमेंट आज होने की उम्मीद है. 572 करोड़ रुपये का मोबिक्विक आईपीओ भारतीय प्राइमरी मार्केट में 11 दिसंबर को लॉन्च हुआ, जिसे 119.38 गुना अभिदान मिला है. आईपीओ के लिए बोली शुक्रवार तक लगाई गयी.

एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, 572 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 1,18,71,696 शेयरों के मुकाबले 1,41,72,65,686 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इसमें खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 134.67 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के हिस्से को 119.50 गुना अभिदान मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 108.95 गुना अभिदान मिला.

बोली लगाने वाले निवेशक एनएसई और बीएसई की आधिकारिक वेबसाइटों के साथ-साथ इश्यू के रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (Link Intime Services Pvt Ltd) के माध्यम से आवंटन स्थिति की ऑनलाइन जांच कर सकते हैं.

ऐसे देखें MobiKwik IPO allotment status

सबसे पहले BSE के अधिकारिक वेबसाइट https://www.bseindia.com/static/investors/application_statuschecksystem.aspx पर जाएं. फिर ‘Equity’ को चुने. इसके बाद ‘One Mobikwik Systems Ltd’ को सेलेक्ट करें. अब एप्लीकेशन नंबर या अपना पैन नंबर डाले. फिर सर्च पर क्लिक कर शेयर अलॉटमेंट स्टेटस जान सकते हैं.

रजिस्ट्रार की वेबसाइट से ऐसे देखें

सबसे पहले Linkintime के अधिकारिक वेबसाइट https://linkintime.co.in/Initial_Offer/public-issues.html पर जाएं. फिर मोबिक्विक आईपीओ को चुने. इसके बाद एप्लीकेशन नंबर, डीपी/क्लाइंट आईडी या अपना पैन नंबर डाले. फिर सबमिट पर क्लिक कर शेयर अलॉटमेंट स्थिति देख सकते हैं.

एंकर निवेशकों से जुटाए 257 करोड़

वहीँ, कंपनी ने बताया कि उसने एंकर निवेशकों से 257 करोड़ रुपये जुटाए है. वन मोबिक्विक सिस्टम्स आईपीओ का मूल्य दायरा 265-279 रुपये प्रति शेयर है.

यह सार्वजनिक निर्गम पूरी तरह से 572 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम है, जिसमें कोई बिक्री पेशकश (ओएफएस) नहीं है. कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध होंगे.