West Indies Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 1st T20 2024 Scorecard: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 16 दिसंबर को सेंट विंसेंट (St Vincent) के अर्नोस वेले ग्राउंड, किंग्सटाउन (Arnos Vale Ground, Kingstown) में खेला जा रहा है. इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाई. बांग्लादेश की ओर से सौम्या सरकार ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों में 43 रन बनाए. जबकि शमीम हुसैन ने आखिरी के ओवर में 13 गेंदों में 1 चौके और 3 छक्कों की मदद से 27 रन बनाए. यह भी पढें: Australia vs India 3rd Test 2024 Day 3 Scorecard: लंच ब्रेक तक भारत का स्कोर 3 विकेट पर 22 रन, मिशेल स्टार्क ने झटके 2 विकेट; देखें स्कोरकार्ड
मैच की बात करें तो बांग्लादेश की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. मेहमान टीम को तीसरे ओवर में अकील होसेन ने लगातार दो झटके देकर बैकफुट पर धकेल दिया. अकील होसेन ने तनजीद हसन को 6 रन पर आउट कर दिया. जबकि कप्तान लिटन दास बिना खाता खोले आउट हो गए. बांग्लादेश की ओर से सौम्या सरकार ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों में 43 रन बनाए. इसके अलावा जकर अली 27 रन, शमीम हुसैन 27 रन और अफ़ीफ़ हुसैन 8 रन बनाए.
बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 147 रनों का टारगेट, अकील होसेन ने की जबरदस्त गेंदबाजी
West Indies keep Bangladesh below 150, Soumya Sarkar top-scoring with 43 and Shamim Hossain adding a vital 27 off 13 at the death
Will it be a comfortable chase?https://t.co/KbbQPMrRxx | #WIvBAN pic.twitter.com/UvUBOILDO4
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 16, 2024
वहीं वेस्टइंडीज की ओर से अकील होसेन ने जबरदस्त गेंदबाजी की. अकील होसेन ने 4 ओवर में 1 मेडेन और 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए. जबकि ओबेद मैककॉय ने भी 2 विकेट झटके. रोस्टन चेस और रोमारियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिला. फिलहाल यह मैच दूसरी पारी में रोमांचक होने की उम्मीद है.