Bulandshahr News: बुलंदशहर के टिटौटा गांव में एक दलित पुलिसकर्मी की घुड़चड़ी के दौरान दबंगों ने जमकर हंगामा किया. आरोप है कि दबंगों ने दूल्हे को घोड़े से गिरा दिया और पथराव करते हुए डीजे तोड़ दी. इस दौरान बारात में शामिल महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दूल्हा यूपी पुलिस में सिपाही है और उसकी पत्नी भी बीएसएफ में सिपाही हैं. पुलिस मामले में सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
यह घटना 11 दिसंबर की है, जब गांव के एक युवक रोबिन की घुड़चड़ी का आयोजन किया जा रहा था. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपियों ने घुड़चड़ी रोकने के बाद न सिर्फ मारपीट की, बल्कि जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल भी किया.
'दूल्हे को घोड़ी से नीचे गिराया, डीजे में की तोड़फोड़'
बुलंदशहर : दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर पथराव, दूल्हे को घोड़ी से नीचे गिरा दिया... डीजे में तोड़फोड़, महिला से छेड़छाड़ #Bulandshahr pic.twitter.com/L6y92wFKWg
— News18 Uttarakhand (@News18_UK) December 15, 2024
बुलंदशहर में दलित पुलिसकर्मी की घुड़चढ़ी पर बवाल
🚨 शर्मनाक 🚨
दबंगों ने जमकर काटा बवाल
कौन लोग है जिनकी भावनाएं घोड़े पर चढ़ने से ही आहत हो जाती है ??#बुलंदशहर: यूपी पुलिस में तैनात दलित अम्बुज व स्वाति की शादी 11 दिसम्बर को थी। गांव के दबंगों ने घुड़चढ़ी के दौरान पथराव कर दिया। डीजे तोड़ा, डीजे वाहन तोड़ा। दूल्हे अम्बुज… pic.twitter.com/zxNOD7omqH
— 𝙈𝙪𝙧𝙩𝙞 𝙉𝙖𝙞𝙣 (@Murti_Nain) December 16, 2024
5 आरोपी गिरफ्तार: एसपी देहात
एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, इस घटना ने समाज में जातिवाद के मुद्दे को फिर से तूल दे दिया है और पुलिस प्रशासन इस मामले में गंभीरता से कार्रवाई कर रहा है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है.