भोपाल, 16 दिसंबर कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने सोमवार को यहां कृषि संकट, बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान रोशनपुरा चौराहे से विधानसभा के नजदीक तक एक रैली भी निकाली गई।
सोमवार को प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत हुई।
रैली को पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, कांग्रेस महासचिव और मध्यप्रदेश प्रभारी जितेंद्र सिंह अलवर, राज्य इकाई के प्रमुख जीतू पटवारी और राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने संबोधित किया।
कमलनाथ ने कहा, “मध्यप्रदेश की 70 प्रतिशत से अधिक अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है। अगर यह क्षेत्र संकट में है तो राज्य संकट में है। यहां किसानों पर अत्याचार हो रहा है। वे खाद और बीज के लिए परेशान हैं। भाजपा के कुशासन के कारण लोग परेशान हैं।”
पटवारी ने कहा कि मोहन यादव सरकार ने सत्ता में एक वर्ष पूरा होने का जश्न मनाने के लिए पूरे राज्य में ‘एक साल बेमिसाल’ होर्डिंग लगाए हैं लेकिन जो बेमिसाल है वह है कर्ज, बढ़ता अपराध और भ्रष्टाचार तथा रिश्वत व कमीशन लेना।
पटवारी ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी सामाजिक न्याय और समानता सुनिश्चित करने के लिए जाति जनगणना के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं सिंघार ने कहा कि उन्होंने किसानों के लिए उर्वरकों की अनुपलब्धता के बारे में विधानसभा अध्यक्ष से बात की थी लेकिन बाद में अध्यक्ष ने इस मुद्दे पर चर्चा का सुझाव दिया।
सिंघार ने कहा, “हम चर्चा नहीं चाहते, हम किसानों के लिए उर्वरक चाहते हैं।”
उन्होंने यादव सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि सरकारी पदों की ‘नीलामी’ की जा रही है।
इससे पहले दिन के समय कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर का ‘घेराव’ करने के लिए ट्रैक्टर रैली निकालने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)