जरुरी जानकारी | देश में खाद्य तेल का आयात जुलाई में 31 फीसदी बढ़कर 12.05 लाख टन पर पहुंचा

नयी दिल्ली, 12 अगस्त वैश्विक स्तर पर पाम ऑयल, सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के दामों में जून महीने से गिरावट के बीच खाद्य तेल का आयात जुलाई महीने में 31 फीसदी बढ़कर 12.05 लाख टन हो गया। उद्योग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। पिछले वर्ष इसी महीने में 9.17 लाख टन खाद्य तेलों का आयात किया गया था।

सॉलवेंट एक्सट्रेक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एसईए) ने बयान में बताया कि इस वर्ष जुलाई में खाद्य और गैर-खाद्य तेलों समेत वनस्पति तेलों का आयात 24 फीसदी बढ़कर 1,214,353 टन रहा। जुलाई 2021 में यह 9,80,624 टन था।

तेल विपणन वर्ष नवंबर से अक्टूबर तक होता है।

नवंबर 2021 से जुलाई 2022 के बीच खाद्य तेलों का आयात बढ़कर 96,95,305 टन हो गया। पिछले वर्ष यह 93,70,147 टन था।

कुल आयात में रिफाइंड पाम तेल 11,44,496 टन, कच्चा पाम तेल 36,59,699 टन, कच्चा सोयाबीन तेल 33,30,556 टन और कच्चा सूरजमुखी तेल 15,03,627 टन रहा।

गैर-खाद्य तेलों का आयात 2 फीसदी घटकर 2,79,688 टन रहा है जो पिछले वर्ष 2,84,489 टन था।

एसईए ने कहा कि खाद्य तेलों की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमत बीते दो महीने में तेजी से कम हुई है। पाम तेल के दाम 625 डॉलर प्रति टन, सोयाबीन तेल 370 डॉलर प्रति टन और सूरजमुखी तेल 450 डॉलर प्रति टन कम हुए हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)