देश की खबरें | हिमाचल: शहीद अरविंद सिंह का हमीरपुर स्थित पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 15 सितंबर जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए सिपाही अरविंद सिंह का राजकीय सम्मान के साथ यहां रविवार को उनके पैतृक गांव हथोल में अंतिम संस्कार किया गया।

सिपाही अरविंद सिंह शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के चटरू इलाके में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।

उनके छोटे भाई परमजीत ने सैकड़ों स्थानीय और अन्य लोगों की मौजूदगी में शहीद अरविंद की चिता को मुखाग्नि दी। लोगों ने ‘अरविंद सिंह अमर रहे’ और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।

इस अवसर पर उपायुक्त अमरजीत सिंह, तहसीलदार व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

रविवार पूर्वाह्ल करीब 10 बजे जब सिपाही अरविंद सिंह का पार्थिव शरीर पालमपुर से सेना के वाहन से गांव लाया गया तो उनकी मां बेहोश हो गईं, जिसके बाद परिवार के अन्य सदस्यों ने उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सिपाही अरविंद सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की।

पूर्व मुख्यमंत्री पी.के. धूमल और सांसद अनुराग ठाकुर ने भी बहादुर सैनिक की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)