नई दिल्ली, 15 जनवरी : बसपा सुप्रीमो मायावती का आज 69वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. प्रभु श्री राम से आपके लिए दीर्घायु और उत्तम स्वास्थ्य की कामना है."
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं ढेरों शुभकामनाएं." यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें." यह भी पढ़ें : Delhi Crime: दिल्ली के LNJP अस्पताल के बाथरूम में BSc की छात्रा से रेप, आरोपी टेक्नीशियन गिरफ्तार; जांच में जुटी पुलिस
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "वरिष्ठ राजनेता, उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी को जन्मदिवस पर हार्दिक बधाई एवं असीम शुभकामनाएं. आप सदैव स्वस्थ, प्रफुल्लित एवं निरोगी रहें, ईश्वर से यह कामना है."
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय संयोजक और मायावती के भतीजे आकाश आनंद ने एक्स पोस्ट पर लिखा, "बहुजन मिशन के लिए समर्पित, सामाजिक परिवर्तन की महानायिका, मेरी आदर्श, करोड़ों देशवासियों की प्रेरणा स्रोत, और हमारे समाज की मार्गदर्शक, पूर्व सांसद, यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. कुदरत आपको लंबी एवं स्वस्थ आयु दें."
बसपा कार्यकर्ता मायावती के जन्मदिन को 'जन कल्याणकारी दिवस' के रूप में मना रहे हैं. इस खास अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से जिला स्तर पर सेमिनार आयोजित किए गए हैं, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक बड़ी संख्या में शामिल होंगे. इसके अलावा मायावती प्रदेश कार्यालय लखनऊ से कार्यकर्ताओं और समर्थकों के लिए विशेष संदेश भी जारी करेंगी.