Weather Update: पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिम उत्तर प्रदेश में आज आंधी-तूफान और बिजली चमक सकती हैं. भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है. मौसम विभाग ने ने कहा कि पंजाब, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर क्षेत्र में आज रात और सुबह घना कोहरा छाया रहेगा.
मध्य भारत-महाराष्ट्र में तापमान दो से तीन डिग्री बढ सकता है
मौसम विभाग ने अपने एक बयान में कहा कि अगले तीन दिन के दौरान मध्य भारत और महाराष्ट्र में न्यूनतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ सकता है. पश्चिमोत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में आज याने बुधवार को तापमान समान रहेगा, लेकिन अगले तीन दिन में इसमें दो से तीन प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है. यह भी पढ़े: आज का मौसम: दिल्ली में उमसभरी गर्मी, पूर्वोत्तर में मूसलाधार बारिश का अलर्ट; पढ़ें IMD का ताजा अपडेट
गुजरात में तापमान में कोई बदलाव नहीं
देश के पूर्वी हिस्सों में गुजरात को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि गुजरात में अगले पांच दिन में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं होगा. यानी गुजरात के लोगों को मौसम को लेकर रहत रहेगी.