देश की खबरें | हैकर श्रीकृष्णा 32 करोड़ रुपये मूल्य की 62 बिटकॉइन की चोरी के मामले में गिरफ्तार: परमेश्वर

बेंगलुरु, आठ मई कर्नाटक की तुमकुरु पुलिस ने 32 करोड़ रुपये मूल्य की 62 बिटकॉइन की चोरी के मामले में हैकर श्रीकृष्णा उर्फ श्रीकी को गिरफ्तार किया है। राज्य के गृहमंत्री डॉ.जी.परमेश्वर ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 32 करोड़ रुपये मूल्य की बिटकॉइन की लेनदेन तुमकुरु में हुई थी।

राज्य के गृहमंत्री ने कहा, ‘‘जांच के दौरान उसे (श्रीकृष्णा उर्फ श्रीकी) वहां ले जाया गया और अब उसकी भूमिका की पुष्टि हो जाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।’’

उन्होंने बताया कि श्रीकी को सोमवार रात को गिरफ्तार किया गया।

परमेश्वर ने कहा, ‘‘यह लेनदेन 32 करोड़ मूल्य की 62 बिटकॉइन की है। यह सब पूर्व में हुआ और तदनुसार उसे गिरफ्तार किया गया। वह इस मामले में अबतक गिरफ्तार होने वाला एकमात्र आरोपी है।’’

मंत्री ने बताया कि बिटकॉइन घोटाले की जांच के लिए अलग से विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया गया है और प्रकरण की तेजी से जांच चल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह बहुत ही महत्वपूर्ण घटनाक्रम है। केंद्र भी एक अन्य बिटकॉइन घोटाले की जांच कर रहा है जो हमारे राज्य से जुड़ा नहीं है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)