देश की खबरें | डीडीसीए ने कोहली को 100 टेस्ट खेलने के लिए सम्मानित किया

नयी दिल्ली, 31 जनवरी भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली को शुक्रवार को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने 100 टेस्ट खेलने के लिए सम्मानित किया। उन्होंने यह उपलब्धि मार्च 2022 में हासिल की थी।

कोहली ने उस ऐतिहासिक मैच के बाद से 23 और टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन यह देखते हुए कि वह नवंबर 2012 के बाद से अपने पहले रणजी ट्रॉफी मैच के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं, डीडीसीए ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला किया।

इशांत शर्मा और वीरेंद्र सहवाग दिल्ली के अन्य दो क्रिकेटर हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैच खेले हैं।

डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘यह लंबे समय से लंबित था। वह यहां थे इसलिए हमने उन्हें सम्मानित करने का सोचा।’’

इस अवसर पर डीडीसीए अध्यक्ष रोहन जेटली ने उन्हें स्मृति चिन्ह और शॉल भेंट की। संक्षिप्त सम्मान समारोह दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद हुआ।

पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत की जीत के बाद डीडीसीए ने कोहली के परिवार के एक सदस्य को 75 लाख रुपये का चेक दिया था।

कोहली सुबह के सत्र में छह रन बनाकर आउट हो गए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)