Holi Special Trains: होली का त्योहार इस साल 14 मार्च (शुक्रवार) को मनाया जाएगा.इस मौके पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों के संचालन का ऐलान किया है. ताकि यात्रियों को टिकटों की कमी का सामना न करना पड़े और वे समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. मध्य रेलवे (Central Railway) ने महाराष्ट्र से बिहार, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु समेत कई राज्यों के लिए 48 होली स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया है.
इन सभी होली स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 1 मार्च 2025 से सभी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी.
ये भी पढें: महाकुंभ पर 13 हजार ट्रेनें चलाने की योजना थी, हमने 16 हजार चला सुविधा बढ़ाई: अश्विनी वैष्णव
होली स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट
>>LTT-दानापुर वीकली स्पेशल, ट्रेन नंबर 01009: LTT मुंबई से प्रस्थान, 10, 15, 17 मार्च 2025 को दोपहर 12:15 बजे, अगले दिन शाम 5:00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
>>दानापुर-LTT वीकली स्पेशल, ट्रेन नंबर 01010: दानापुर से प्रस्थान, 11, 16, 18 मार्च 2025 को शाम 6:15 बजे, तीसरे दिन सुबह 4:40 बजे LTT मुंबई पहुंचेगी.
>>LTT-मऊ वीकली स्पेशल, ट्रेन नंबर 01123: LTT मुंबई से प्रस्थान, 7, 9, 14, 16 मार्च 2025 को दोपहर 12:15 बजे, अगले दिन रात 8:20 बजे मऊ पहुंचेगी.
>>मऊ-LTT वीकली स्पेशल, ट्रेन नंबर 01124: मऊ से प्रस्थान, 9, 11, 16, 18 मार्च 2025 को सुबह 5:50 बजे, अगले दिन शाम 4:45 बजे LTT मुंबई पहुंचेगी.
>>पुणे-दानापुर वीकली स्पेशल, ट्रेन नंबर 01481: पुणे से प्रस्थान, 10, 14, 17 मार्च 2025 को रात 7:55 बजे, तीसरे दिन सुबह 5:00 बजे दानापुर पहुंचेगी.
>>दानापुर-पुणे वीकली स्पेशल, ट्रेन नंबर 01482: दानापुर से प्रस्थान, 12, 16, 19 मार्च 2025 को सुबह 6:45 बजे, अगले दिन शाम 5:35 बजे पुणे पहुंचेगी.
>>पुणे-गाजीपुर सिटी वीकली स्पेशल, ट्रेन नंबर 01431: पुणे से प्रस्थान, 7, 11, 14, 18 मार्च 2025 को सुबह 6:40 बजे, अगले दिन रात 7:05 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी.
>>गाजीपुर-पुणे वीकली स्पेशल, ट्रेन नंबर 01432: गाजीपुर सिटी से प्रस्थान, 9, 13, 16, 20 मार्च 2025 को सुबह 4:20 बजे, अगले दिन शाम 4:20 बजे पुणे पहुंचेगी.
>>LTT-समस्तीपुर वीकली स्पेशल, ट्रेन नंबर 01043: LTT मुंबई से प्रस्थान, 11, 18 मार्च 2025 को दोपहर 12:15 बजे, अगले दिन रात 9:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी.
>>समस्तीपुर-LTT वीकली स्पेशल, ट्रेन नंबर 01044: समस्तीपुर से प्रस्थान, 12, 19 मार्च 2025 को रात 11:20 बजे, अगले दिन सुबह 11:00 बजे LTT मुंबई पहुंचेगी.
>>पुणे-हजरत निजामुद्दीन वीकली सुपरफास्ट स्पेशल, ट्रेन नंबर 01491: पुणे से प्रस्थान, 7, 14 मार्च 2025 को शाम 5:30 बजे, अगले दिन शाम 6:10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी.
>>हजरत निजामुद्दीन- पुणे वीकली सुपरफास्ट स्पेशल, ट्रेन नंबर 01492: हजरत निजामुद्दीन से प्रस्थान, 8, 15 मार्च 2025 को रात 10:10 बजे, अगले दिन रात 11:55 बजे पुणे पहुंचेगी.
>>CSMT-कन्याकुमारी वीकली सुपरफास्ट स्पेशल, ट्रेन नंबर 01005: CSMT से प्रस्थान, 10, 17 मार्च 2025 को रात 12:20 बजे, अगले दिन दोपहर 12:15 बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी.
>>कन्याकुमारी-CSMT वीकली सुपरफास्ट स्पेशल, ट्रेन नंबर 01006: कन्याकुमारी से प्रस्थान, 11, 18 मार्च 2025 को दोपहर 2:15 बजे, तीसरे दिन सुबह 4:15 बजे CSMT पहुंचेगी.
>>LTT-तिरुवनंतपुरम नॉर्थ वीकली स्पेशल, ट्रेन नंबर 01063: LTT मुंबई से प्रस्थान, 6, 13 मार्च 2025 को शाम 4:00 बजे, अगले दिन रात 10:45 बजे तिरुवनंतपुरम पहुंचेगी.
>>तिरुवनंतपुरम नॉर्थ- LTT वीकली स्पेशल, ट्रेन नंबर 01064: तिरुवनंतपुरम से प्रस्थान, 8, 15 मार्च 2025 को शाम 4:20 बजे, तीसरे दिन रात 12:45 बजे LTT मुंबई पहुंचेगी.
होली के मौके पर रेलवे के इस फैसले से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और वे अपने परिवार के साथ खुशियों भरा त्योहार मना सकेंगे. यात्री ट्रेन के सटीक समय और स्टॉपेज की जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in वेबसाइट या NTES ऐप का उपयोग कर सकते हैं.













QuickLY