नदी में मजे से नहा रहा था शख्स, तभी हो गया खूंखार मगरमच्छ से सामना और फिर… (Watch Viral Video)
नदी में शख्स का हुआ मगरमच्छ से सामना (Photo Credits: Instagram)

Crocodile Viral Video: पहले एक ऐसा दौर था जब लोग स्नान करने या फिर पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए नदी या झीलों पर निर्भर रहते थे. लोग अक्सर नहाने के लिए नदियों और झीलों की तरफ रुख करते थे, लेकिन आज भी कई लोग शौकिया तौर पर स्नान करने के लिए नदी या झील पर जाते हैं. जरा सोचिए आप किसी नदी या झील में स्नान करने के लिए गए हैं और वहां आपको मगरमच्छ मिल जाए तो फिर क्या होगा? इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स नदी में मस्ती से नहा रहा होता है, तभी उसका सामना एक मगरमच्छ (Crocodile) से हो जाता है और फिर वो अपनी जान बचाने के लिए दौड़ने पर मजबूर हो जाता है.

इस वीडियो को @bajoellente11 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे करोड़ों लोग देख चुके हैं और अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं जाहिर कर रहे हैं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- अच्छा है ये मगरमच्छ छोटा है नहीं तो बंदे को मौत की नींद सुला देता. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- आप किस्मतवाले हैं कि आपको जिंदगी ने जीने का एक और मौका दे दिया. यह भी पढ़ें: Viral Video: हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच झील में जम गया मगरमच्छ, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

नदी में नहाते समय शख्स का हुआ मगरमच्छ से सामना

 

View this post on Instagram

 

A post shared by bajoellente11 (@bajoellente11)

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नदी में मजे से स्नान कर रहा होता है, वो प्रकृति की खूबसूरती की लुत्फ उठा ही रहा होता है कि अचानक से पानी के अंदर उसे कुछ महसूस होता है. जब वो अपने हाथ पानी से बाहर निकालता है तो उसके हाथ में एक मगरमच्छ का बच्चा दिखाई देता है, जो उसका शिकार करने की कोशिश कर रहा था. मगरमच्छ को देखते ही शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है और वो वहां से भाग निकलता है.