Crocodile Viral Video: देश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है और शीतलहर के कहर से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है. कड़ाके की ठंड के बीच कंबल और रजाई से निकलना लोगों के लिए किसी सजा से कम नहीं है. ऐसे में जरा सोचिए अगर इंसानों का ये हाल है तो फिर जानवरों की क्या दशा हो रही होगी? इस ठंड में जहां लोग नहाने से भी कतराते हैं, वहीं पानी में रहने वाले जीवों की क्या हालत हो रही होगी. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें हाड़ कंपाने वाली ठंड में झील के पानी में एक मगरमच्छ (Crocodile) जमा हुआ दिखाई दे रहा है. यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि बर्फीले झील में जमने के बाद भी मगरमच्छ जीवित है.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर iron.gator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. कई लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिर बर्फीले पानी में जमने के बावजूद यह मगरमच्छ जिंदा कैसे है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ये मुझे आइस एज की याद दिला रहा है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- नाक पानी से बाहर निकाल लेते हैं, वेरी चालाक ब्रो. यह भी पढ़ें: Viral Video: जगुआर और मगरममच्छ के बीच हुई खतरनाक लड़ाई, पानी के दैत्य का ऐसे किया काम तमाम
बर्फीले झील में जम गया मगरमच्छ
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़ाके की ठंड के बीच बर्फीले झील में एक मगरमच्छ जमा हुआ है, फिर भी वो खुद को जीवित रखने में कामयाब है. दरअसल, प्रकृति ने हर जीव को विषम परिस्थितियों में खुद को जीवित रखने के लिए अद्भुत तरीके दिए हैं. वीडियो में दिए गए कैप्शन के अनुसार, मगरमच्छ ने यहां ब्रूमोशन की प्रक्रिया के जरिए खुद को जीवित रखा है. इस प्रक्रिया के तहत वो अपनी शारीरिक गतिविधियों और मेटाबॉलिज्म को धीमा कर लेते हैं. वो इस स्थिति में अपनी नाक को पानी की सतह से थोड़ा ऊपर करके रखते हैं, ताकि वो सांस ले सकें.