नयी दिल्ली, 10 जनवरी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने शुक्रवार को ‘भरोसेमंद’ सूत्रों का हवाला देते हुए दावा किया कि भाजपा ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने नेता रमेश बिधूड़ी को पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में पेश करने का फैसला किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बिधूड़ी को उनकी पार्टी का सबसे ‘अधिक गाली-गलौज करने वाला’ नेता होने का ‘इनाम’ है।
आतिशी दिल्ली की कालकाजी सीट से फिर निर्वाचित होने के लिए विधानसभा चुनाव मैदान में हैं। उनका मुकाबला भाजपा के बिधूड़ी एवं कांग्रेस की अलका लांबा से है।
आतिशी ने प्रेसवार्ता में दावा किया, ‘‘ भरोसेमंद सूत्रों से पता चला है कि गाली-गलौज पार्टी ने फैसला किया है कि पार्टी के सबसे अधिक गाली-गलौज करने वाले नेता रमेश बिधूड़ी मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।’’
आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो समेत आप नेताओं ने विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा नेताओं द्वारा उन्हें निरंतर निशाना बनाए जाने को लेकर भाजपा को ‘गाली-गलौज’ पार्टी की संज्ञा दी है।
बिधूड़ी हाल में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और आतिशी के विरूद्ध कथित अशोभनीय टिप्पणी कर विवादों में घिर गये।
दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)