देश की खबरें | मणिपुर: भल्ला ने मोरेह का दौरा किया, भारत-म्यांमा सीमा पर स्थिति का जायजा लिया

इम्फाल, 10 जनवरी मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को भारत-म्यांमा सीमा पर स्थित मोरेह क्षेत्र का दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया।

राजभवन ने एक बयान में कहा कि भल्ला ने एकीकृत जांच चौकी (आईसीपी) के समग्र कामकाज का जायजा लिया और भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के अधिकारियों ने उनके सामने इस पर एक प्रस्तुति दी।

इसमें कहा गया है, ‘‘राज्यपाल भारत-म्यांमा मैत्री द्वार संख्या एक और दो पर भी गये। इसके बाद वह गोवाजांग गांव गए, जहां उन्हें सीओ 25 बीआरटीएफ (25 सीमा सड़क कार्य बल के कमांडिंग अधिकारी) द्वारा भारत-म्यांमा सीमा पर जारी बाड़ लगाने के कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।’’

बयान में कहा गया है कि पूर्व केंद्रीय गृह सचिव भल्ला ने विभिन्न नागरिक समाज संगठनों (सीएसओ) के नेताओं से भी मुलाकात की और उनकी शिकायतें सुनीं।

इसमें कहा गया है कि उन्होंने मोरेह शहर में ‘बॉर्डर ट्रेड चैंबर ऑफ कॉमर्स’, तमिल संगम, मणिपुर मुस्लिम काउंसिल और गोरखा समाज समेत विभिन्न व्यापारिक और सामुदायिक नेताओं से मुलाकात की और उनकी चिंताओं को सुना।

बयान में कहा गया है कि राज्यपाल ने सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) कर्मियों और स्थानीय कार्यबल को प्रोत्साहन स्वरूप उपहार वितरित किए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)