देवास, 10 जनवरी मध्यप्रदेश के देवास शहर में पुलिस ने शुक्रवार को एक घर के अंदर फ्रिज से एक महिला का सड़ा-गला शव बरामद किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि मामले के संबंध में मकान के एक पूर्व किराएदार को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
उन्होंने बताया कि महिला के गले में फंदा और हाथ बंधे हुए थे।
अधिकारी ने आशंका जताई कि महिला की हत्या पिछले वर्ष हुई होगी।
पुलिस के मुताबिक, घटना बैंक नोट प्रेस थानाक्षेत्र के अंतर्गत वृंदावन धाम कॉलोनी की है।
देवास के पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने संवाददाताओं को बताया, “महिला की करीब उम्र 30 वर्ष है और हमें संदेह है कि उसकी हत्या जून 2024 में की गई होगी। दुर्गंध आने के बाद पड़ोसियों ने मकान मालिक को बुलाया, जिसने घर का एक हिस्सा खोला। महिला का शव फ्रिज से बरामद किया गया।”
उन्होंने बताया कि मकान मालिक धीरेंद्र श्रीवास्तव इंदौर में रहता है।
गहलोत ने बताया, “श्रीवास्तव ने जून 2023 में अपना मकान उज्जैन के रहने वाले संजय पाटीदार को किराए पर दिया था। एक साल बाद पाटीदार ने मकान का एक हिस्सा खाली कर दिया लेकिन अपना सामान स्टडी रूम और मास्टर बेडरूम में रखना जारी रखा। उसने श्रीवास्तव से कहा कि वह बाद में यह हिस्सा खाली कर देगा।”
बैंक नोट प्रेस थाने के निरीक्षक अमित सोलंकी ने बताया कि घटना तब सामने आई जब बिजली बंद होने के बाद रेफ्रिजरेटर ने काम करना बंद कर दिया और घर के उस हिस्से से दुर्गंध आने लगी।
उन्होंने बताया कि मौजूदा किराएदार ने मकान मालिक से घर के इस हिस्से का ताला खोलने को कहा।
निरीक्षक ने बताया, “पाटीदार को हिरासत में ले लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)