देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में गौरी शंकर मंदिर के जीर्णोद्धार के काम में तेजी

मुरादाबाद, 10 जनवरी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में 44 वर्ष बाद खुले एक प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है। शुक्रवार को वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर के जीर्णोद्धार का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी (डीएम) अनुज सिंह के आदेश पर प्रशासन, पुलिस और नगर निगम की देखरेख में गौरी शंकर मंदिर का जीर्णोद्धार किया जा रहा है।

नागफनी इलाके में वर्ष 1980 के दंगों के बाद से बंद गौरी शंकर मंदिर को दिसंबर में जिला प्रशासन ने फिर से खोला था, जिसमें मलबे के नीचे टूटी हुई मूर्तियां और एक शिवलिंग मिला था।

सेवायत सेवाराम सैनी की शिकायत के बाद जिलाधिकारी सिंह ने मंदिर का निरीक्षण किया और सुधार के आदेश दिए।

अधिकारियों ने बताया कि जीर्णोद्धार में मंदिर की बाहरी दीवारों पर पेंटिंग, टाइल लगाना और गर्भगृह तक सीढ़ियां बनाना शामिल है।

मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल और नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि एक भव्य द्वार भी बनाया जाएगा।

सिंह ने बताया, “मंदिर में सभी व्यवस्थाएं जल्द ही सुचारू कर दी जाएंगी।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)