नयी दिल्ली, 10 जनवरी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई ने विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची में उत्तर प्रदेश और बिहार से मतदाताओं के ‘‘फर्जी’’ पंजीकरण के दावे के संबंध में अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी (आप) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
सैकड़ों प्रदर्शनकारियों ने ‘‘पूर्वांचल विरोधी केजरीवाल’’ जैसे नारे लिखे तख्तियों के साथ आप संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी की और कुछ ने उनके आवास के पास लगे सुरक्षा अवरोधकों को तोड़ने का प्रयास किया।
प्रदर्शन के दौरान ‘लिट्टी चोखा खाएंगे, केजरीवाल भगाएंगे’, ‘छठी मैया की जय’ और ‘पूर्वांचल विरोधी केजरीवाल मुर्दाबाद’ जैसे नारे गूंजे।
दिल्ली में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड के निवासियों को ‘पूर्वांचली’ कहा जाता है।
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘अरविंद केजरीवाल ने हमेशा पूर्वांचली समुदाय के लोगों का अपमान किया है। कोविड-19 महामारी के दौरान उन्होंने कई आपत्तिजनक बयान दिए थे और अब वे उन्हें ‘फर्जी मतदाता’ कह रहे हैं। हम इस अपमान को नहीं भूलेंगे और न ही उत्तर प्रदेश, झारखंड और बिहार के लोग इसे भूलेंगे। यह विश्वासघात दिल्लीवासियों को हमेशा याद रहेगा।’’
केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को भाजपा पर विधानसभा चुनाव से पहले उनके निर्वाचन क्षेत्र नयी दिल्ली में उत्तर प्रदेश और बिहार से ‘‘फर्जी’’ मतदाताओं को पंजीकृत करके मतदाता सूची में हेरफेर करने का आरोप लगाया।
एक प्रदर्शनकारी ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘पूर्वांचलियों को फर्जी मतदाता कहा गया है। जब तक हम केजरीवाल को यहां से नहीं हटाएंगे, तब तक यह गुस्सा शांत नहीं होगा।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)