Naseem Shah Suffers Injury: हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान की टीम को लग सकता हैं बड़ा झटका, बांग्लादेश के खिलाफ नसीम शाह के चोटिल होने की आशंका
नसीम शाह (Photo Credits: Twitter)

लाहौर: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के बाएं हाथ में चोट लगने की आशंका है. बुधवार को यहां बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के एशिया कप के सुपर चार मैच के दौरान नसीम को चोट लगी. बांग्लादेश की पारी के दौरान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मोहम्मद नईम को गेंदबाजी की जिन्होंने गेंद को फाइन लेग पर फ्लिक कर दिया.

नसीम ने गेंद को रोकने के लिए अपनी बाईं ओर गोता लगाया. इसके तुरंत बाद उन्होंने अपना हाथ पकड़ लिया और उन्हें दर्द में देखा गया. टीम फिजियो तुरंत उपचार के लिए मैदान में आए जबकि नसीम मैदान से बाहर जाने से पहले कुछ मिनट तक जमीन पर लेटे रहे. PAK vs BAN, Asia Cup 2023: हारिस रऊफ और नसीम शाह ने की घातक गेंदबाजी, महज 193 पर सिमट गई बांग्लादेश की पूरी टीम

हालांकि नसीम की चोट का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन रविवार को कोलंबो में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले इससे पाकिस्तानी खेमे में चिंता बढ़ गई है. साथ ही अगले महीने से भारत में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप होने के कारण नसीम की चोट से पाकिस्तान की योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं.

नसीम ने पाकिस्तान के लिए मौजूदा टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है. वह मौजूदा टूर्नामेंट में दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने तीन मैचों में 4.29 की इकोनॉमी दर से पांच विकेट लिए हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ ग्रुप मैच में 36 रन देकर तीन विकेट लिए.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)